मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- आम जनमानस एवं खुद को सुरक्षित रखने के उद्ेश्य एवं हवाई हमले से बचाव को लेकर मुजफ्फरनगर शहर में शुक्रवार की सांय छह बजे करीब आधे घंटे तक के लिए ब्लैक आउट के चलते समूचा शहर अंधेरे में डूबा रहा। उधर डीएवी इंटर कालेज में मॉक ड्रिल के माध्यम से हवाई हमले से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान शहर के शिव चौक, मीनाक्षी चौक, मालवीय चौक सहित बाजार में सांय छह बजे बिजली गुल कर अंधेरा कर दिया गया। इतना ही नहीं शिव चौक को ब्लैक आउट के दौरान रोक ट्रैफिक रोक दी गई। सभी जिला प्रशासन का सहयोग किया। स्थानीय डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में नागरिक सुरक्षा आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग,मुख्य अग्निशमन में विभाग के द्वारा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आम नागरिकों को आपात स्थिति, विशेषकर अचानक हवाई ...