नई दिल्ली, जनवरी 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गांधी नगर इलाके में 17 जनवरी को बदमाशों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को ब्लेड मारने की धमकी देकर लूटपाट की। आरोपी ने पीड़ित के पास पैसे नहीं होने पर छात्र की बहन से पेटीएम के जरिए 500 रुपये मंगवाए और फरार हो गया। पीड़ित छात्र के बयान पर गांधी नगर पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय दिपांशु राघव अपने परिवार के साथ राजघाट कॉलोनी गांधी नगर इलाके में रहता है। परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित ने बताया कि वह इलाके के सरकारी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र है। वह अपने पिता को भोजन देने के लिए बुध बाजार गया था। वहां से घर वापस आने के दौरान झील चौक बस स्टैंड के पास एक लड़के ने उसे रोका और जेब से ब्ल...