नई दिल्ली, अगस्त 26 -- सैमसंग अपना एक और बजट टैब लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस नए टैब का नाम Galaxy Tab A11 LTE है। द टेक आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग मॉडल नंबर SM-X135G वाले इस टैब को ब्लूटूथ SIG ने सर्टिफाइ कर दिया है। टैब को इससे पहले एफसीसी, वाई-फाई अलायंस और IMEI लिस्टिंग पर देखा जा चुका है। इन सब सर्टिफिकेशन्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि टैब की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। उम्मीद है कि यह सितंबर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। इन फीचर्स के साथ आ सकता है टैबटैब के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ब्लूटूथ लिस्टिंग में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, पिछली लिस्टिंग्स के अनुसार टैब में कंपनी 5000mAh की बैटरी और 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग देने वाली है। टैब में कंपनी ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के साथ...