मेरठ, जनवरी 22 -- चौ. चरण सिंह विवि की जारी सेमेस्टर परीक्षाओं में बुधवार को सचल दल ने छात्रों को ब्लूटूथ डिवाइस और स्मार्टवॉच से नकल करते पकड़ा है। दो छात्र ब्लूटूथ से नकल कर रहे थे, जबकि एक छात्र स्मार्टवॉच से सवालों के उत्तर लिख रहा था। विवि को कॉपियां सील करने में भी खामियां मिली हैं। संयोजक प्रो. शिवराज सिंह के निर्देशन में डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. देवेंद्र सिरोही, डॉ. विनय कुमार चिकारा की टीम ने चंद्रकांता महाविद्यालय सिकंदराबाद, वॉल्सन महाविद्यालय सिकंदराबाद, स्वामी दयाल भटनागर कॉलेज ऑफ लॉ सिकंदराबाद, आईपी कॉलेज बुलंदशहर, ब्रह्मानंद महाविद्यालय बुलंदशहर एवं अन्य कॉलेजों का निरीक्षण किया। विवि के अनुसार, स्वामी दयाल भटनागर कॉलेज ऑफ लॉ सिकंदराबाद में दो विद्यार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़ा गया, जबकि आईपी कॉलेज बुलंदशहर में ...