लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, संवाददाता। एपी स्पोर्ट्स अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें सीएएल ब्लू, चैलेंजर्स, ईगल्स, डॉल्फिन्स, वॉरियर्स और नाइट्रो ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। सीएएल ब्लू ने प्रथमेश पाल के शानदार 76 रनों की मदद से सीएएल एसेस को दो विकेट से हराया। चैलेंजर्स ने कार्तिकेय शुक्ला की नाबाद 76 रनों की पारी के दम पर सुपरकिंग्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। एक अन्य कड़े मुकाबले में डॉल्फिन्स ने पार्थ पांडेय के 61 रनों के योगदान से सीएएल नाइट्स को 8 रनों से मात दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...