चित्रकूट, नवम्बर 8 -- भरतकूप थाना क्षेत्र स्थित कोरारी गोंडा पहाड़ में डी फोर ब्लास्टिंग के तीन दिन बाद शुक्रवार की रात खदान में अटका मलबा भरभराकर नीचे आ गिरा। खदान में खड़ी पोकलैंड व एक डंपर मलबे में दब गए। गनीमत रही कि खदान के आसपास कोई मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। मलबे में दबे दोनो वाहनों को खदान संचालक ने रातो-रात बाहर निकलवाया। सुबह जानकारी मिलने पर थाना पुलिस के साथ ही खनिज अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली। गोंडा पहाड़ में संचालित पत्थर खदानों में अक्सर धंसने के मामले सामने आते रहे है। वजह साफ है कि खदानों में खनन के दौरान नियम-कानूनों का पालन नहीं होता। किसी भी खदान में बेंच नहीं बनी है। जिसकी वजह से हर समय खदानों में काम करने वाले मजदूरों को खतरा बना रहता है। बताते हैं कि पिछले तीन दिन पहले खदान मे...