उरई, जनवरी 25 -- कोंच। नदीगांव के श्री कृष्णा पैलेस में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी गांवों के ग्राम प्रधानों, स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी कोच ज्योति सिंह उपस्थित रहीं। उनके साथ जिला समन्वयक देवीदीन चौधरी, जिला समन्वयक राहुल वर्मा और एसआरजी नितिन आनंदपाल भी मौजूद थे। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव शैलेंद्र उत्तम ने सभी उपस्थित लोगों को कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान की। एसडीएम ने कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। सिकंदरपुर के बच्चों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई और बच्चों को शासन द्वारा प्राप्त किट वितरित...