सोनभद्र, जनवरी 14 -- सोनभद्र। अग्रणी जिला प्रबन्धक सोनभद्र ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक 16 जनवरी से 12 मार्च तक विकास खण्डवार किया जाना है। बीएलबीसी संयोजकों को निर्देशित किया गया है कि सभी सम्बन्धित बैंक शाखा/ब्लाक कार्यालय को ससमय सूचित करते हुए बैठक में आवश्यक प्रबन्ध करेंगें। उन्होंने बताया कि इंडियन बैंक दुद्धी की बैठक विकास खण्ड कार्यालय दुद्धी में 16 जनवरी, 2026 को, इंडियन बैंक खरूआंव की विकास खण्ड कार्यालय खरूआंव में 20 जनवरी को, इंडियन बैंक राबर्ट्सगंज की विकास खण्ड कार्यालय राबर्ट्सगंज में 03 फरवरी, आर्यावर्त बैंक करमा की विकास खण्ड कार्यालय करमा में 06 फरवरी को होगी। वहीं इंडियन बैंक कोन की बैठक विकास खण्ड कार्यालय कोन में 10 फरवरी को, इंडियन बैंक सलखन की बैठक विकास खण्ड कार्यालय चोपन में 11 फरवरी को तथा ...