गाजीपुर, सितम्बर 7 -- गाजीपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्लॉक कमेटी देवकली की बैठक नंदगंज हनुमान मंदिर परिसर में बेचू कश्यप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ब्लॉक मंत्री बच्चे लाल यादव ने संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में भाकपा के जिला सचिव जनार्दन राम ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और स्वदेशी के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष 'वोट छोड़ो, गद्दी छोड़ो नारे के साथ भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक कर रहा है। बैठक में तय हुआ कि 12 अक्टूबर को नंदगंज में आम जनसभा होगी। इसकी तैयारी के लिए 30 सितंबर को पचारे, 3 अक्टूबर को कुर्बान सराय और 6 अक्टूबर को मुडरभा चट्टी पर नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी। बैठक में बच्चे लाल यादव, राम शुक्ला, दुर्जन भाई, लवटु बिंद, मोहन प्रसाद, हरिद्वार राम, वाहिद अंसारी सहित कई ...