आजमगढ़, सितम्बर 8 -- आजमगढ़, संवाददाता।मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी एफेरिसिस मशीन के लिए सोमवार को पहला रक्तदाता मिला। वह अपनी बीमार मां को बचाने के लिए प्लेटलेट्स की जरुरत पड़ने पर पहुंचा था। 95 सौ रुपये शुल्क देने के बाद बैगर ब्लड निकाले उसे केवल प्लेटलेट्स मिला तो रक्तदाता ने राहत की सांस ली। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ निवासी जयप्रकाश यादव ने अपनी बीमार मां को कालीनगंज स्थित एक निजी हास्पिटल में भर्ती किया है। जांच में पता चला कि प्लेटलेट्स अपने अंतिम पायदान पर है। डॉक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि एफेरिसिस मशीन से निकाले गए प्लेटलेट्स पर ही मां की जान बचा पाएंगें। हास्पिटल में स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी पर पता चला कि मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक में एफेरिसिस सिंगल डोनर मशीन लगी है। अभी हाल ही में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने शुभा...