पटना, नवम्बर 18 -- बिहार चुनाव के नतीजों के बाद आरजेडी में मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। राबड़ी आवास से बदसलूकी का आरोप लगाने वाली लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स हैडल से एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे एक पत्रकार पर भड़कती दिख रहीं हैं। रोहिणीं ने मायके में रहने पर उठाए गए सवाल पर झल्लाते हुए कहा कि जब लालू यादव को किडनी देनी थी, तो कोई आगे नहीं आया है। ब्लड देने में जिनका खून सूख जाता है। वे किडनी देने पर ज्ञान दे रहे हैं। इस बीच जब पत्रकार ने कहा कि लालू जी को वो भी अपनी किडनी दे देंगे, करोड़ों लोग हैं, जो लालू को किडनी देने को तैयार है। जिस पर रोहिणी ने कहा कि देश में हजारों लोगों को किडनी देने की जरूरत है। आप भी लालू यादव के नाम पर अपनी किडनी दीजिए। रोहिणी ने कहा कि अगर आप तय कर रहे हैं कि मायके में बेटी कितने दि...