अमरोहा, दिसम्बर 30 -- अमरोहा। मैडवेल ब्लड बैंक के संयोजन में रविवार रात स्थानीय हाशमी नगर स्थित अफजाल खान के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में ब्लड डोनेशन और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित संस्था इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन ब्लड डोनेशन ग्रुप के 1000 डोनेशन पूरे होने पर पूरी टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज फहीम अमरोहवी ने नात-ए पाक से किया। अध्यक्षता एकेके इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदिल अब्बासी व संचालन फहीम नबी सिद्दीकी ने किया। वक्ताओं ने इंसानियत का पैगाम फाउंडेशन ब्लड डोनेशन ग्रुप के कार्यों को सराहा। आखिर में अध्यक्ष अबसार सिद्दीकी ने अफजाल खान और मैडवेल ब्लड बैंक का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान कौसर अली अब्बासी, मास्टर असलम उस्मानी, शीबान कादरी, डॉ.नासिर अमरोहवी, गुल मोहम्मद सिद्दीकी, मजहर मालिक एडवोकेट, आसिफ सुल्तान, अफजाल खान...