देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। ब्लड कैंसर से पीड़ित एक सात वर्षीय मासूम की सोमवार की दोपहर मौत हो गई। उसकी तबियत अचानक बिगड़ने पर परिजन उसे मेडिकल कालेज के इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर घर चले गए। भटनी थाना क्षेत्र के सल्लहपुर निवासी दिलीप पासवान का 7 वर्षीय बेटा भोलू पासवान पिछले 3 वर्षों से ब्लड कैंसर से पीड़ित था, उसका इलाज चल रहा था। परिजनों की मानें तो सोमवार की दोपहर उसकी तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के ओपीडी में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे इमरजेंसी में दिखाने की सलाह दी। जिसके बाद परिजन मेडिकल कालेज के इमरजेंसी लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने भोलू को मृत घोषित कर दिया। भोलू के पिता दिलीप ने बताया कि बेटे को ब्लड कैंसर ह...