मैनपुरी, दिसम्बर 18 -- नवीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम छबीलेपुर निवासी अवधेश कश्यप के पांच वर्षीय पुत्र रोहन कश्यप का ब्लड कैंसर के चलते निधन हो गया। उसका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था। रोहन लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित था। उसके परिजनों ने उसको ठीक कराने को हरसंभव प्रयास किए लेकिन बुधवार शाम उसने पीजीआई लखनऊ में तोड़ दिया। बालक के निधन की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को परिजनों द्वारा रोहन का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मासूम की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजीव बने पेंशनर्स एसोसिएशन के मंडलीय संगठन मंत्री मैनपुरी। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मंडलीय शाखा का सुचारू रूप से संचालन करने के लिए मंडलीय कार्रकारिणी का गठन किया गया है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर राजीव मिश्...