उरई, दिसम्बर 28 -- उरई। पिछले कई वर्षों से ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही शहर की रहने वाली छह वर्षीय मासूम आरती की सहायता के लिए इंसानियत ग्रुप आगे आया है। ग्रुप के लोगों ने लखनऊ में जाकर मासूम का हाल जाना। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आम जनमानस व जिले के जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है। इससे आरती की जिंदगी में खुशियां लौट सकें। इंसानियत ग्रुप के अध्यक्ष सुमित प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के उमरारखेरा के रहने वाली आरती छोटे से ही ब्लड कैंसर बीमारी से ग्रसित है। उसका इलाज लखनऊ मेडिकल कालेज में पिछले काफी समय से चल रहा है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पिता बिहार में मेहनत मजदूरी कर घर खर्च चला रहे है। गंभीर बीमारी होने से हर सप्ताह ब्लड की जरूरत पड़ती है। पीड़ित पिता और बेटी की यह हालत देख सदस्यों ने सहयोग किया है। साथ ही...