चतरा, नवम्बर 6 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक जिला का एकलौता ब्लड बैंक है। अधिकांश ब्लड बैंकों में डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियनों की कमी रहता है। जिसके बावजूद संचालन किसी तरह जारी है। कई जगहों पर बिना तकनीकी विशेषज्ञों के ब्लड बैंक चलाए जा रहे हैं। ऐसे में ब्लड की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है। हालांकि चतरा रेड क्रॉस ब्लड बैंक इन खामियों के बीच एक मिसाल पेश कर रहा है। यहां पर सभी जरूरी जांच मशीनों के माध्यम से ब्लड जांच की जाती है और खून की जांच प्रक्रिया पूरी तरह मशीन आधारित है। पहले जांच किट से की जाती थी, लेकिन अब नोटिस के बाद उसे बंद कर दिया गया है। ब्लड बैंक में एक डॉक्टर, डॉ. विजय, कार्यरत हैं। सचिव धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि यहां करीब 17 यूनिट ब्लड उपलब्ध है और रोजाना 5 से 10...