नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब बीसीसीआई ने रग्बी सेंट्रिक ब्रोन्को टेस्ट मैंडेटरी कर दिया है। यो-यो टेस्ट और 2 किलोमीटर के ट्रायल रन के अलावा अब भारतीय खिलाड़ियों को ब्रोन्को टेस्ट से भी गुजरना होगा, तभी उनकी फिटनेस को सही पाया जाएगा। इस तरह की रिपोर्ट सामने आई है। आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी सामने नहीं आया है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि ब्रोन्को टेस्ट समस्या पैदा कर सकता है। इस टेस्ट में 20, 40 और 60 मीटर की शटल रन होती है, जिसके पांच सेट पूरे करने होते हैं और इसकी दूरी 1200 मीटर होती है, जिसके लिए 6 मिनट का समय होता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टीम इंडिया के नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने इस टेस्ट का सजेशन दिया था, जिसके पक्ष में हेड कोच गौ...