बुलंदशहर, जनवरी 22 -- ककोड़,संवाददाता।क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी जम्मू-कश्मीर में तैनात सीआईएसएफ जवान की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। धनौरा निवासी सुरेंद्र सिंह का पुत्र प्रवीन कुमार 28 वर्ष सीआईएसएफ में तैनात थे। जो वर्ष 2013 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे।तीन दिन पूर्व ड्यूटी के दौरान प्रवीन कुमार की तबियत अचानक खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार रात उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। प्रवीन अपने पीछे पत्नी समेत डेढ़ वर्षीय मासूम को छोड़कर गये है। प्रवीन कुमार 15 दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर गये थे। बीमारी का समाचार सुनकर पिता सुरेन्द्र सिंह व मां ऊषा तीन दिन पहले ही बेटे को देखने जम्मू-कश्मीर रवाना हो गए थे। गुरुवार देर-रात तक...