लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से अभिवृत्त-2025 और बीसीए व एमसीए के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि टीसीएस के क्षेत्रीय प्रमुख संदीप जोशी रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक लक्ष्यों को साधने के लिए कहा। अधिष्ठाता प्रो. एके सिंह ने एआई लैब और आईमैक लैबोरेटरी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान ब्रेन ट्विस्टर्स नामक तकनीकी क्विज प्रतियोगिता में अंशुमन राय, दीपेन्द्र सिंह यादव और सौरभ यादव विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...