सोनभद्र, सितम्बर 16 -- सलखन, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अंतर्गत मारकुंडी घाटी में सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे ओल्ड मशीन लाकर हरिद्वार से अंबिकापुर जा रहा एक डीसीएम ट्रक ब्रेक फेल होने से 30 फीट गहरे खांई में गिर गया। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। हरिद्वार से ओल्ड मशीन लेकर डीसीएम ट्रक अंबिकापुर जा रहा था। इसी बीच मारकुंडी घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण ट्रक 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। संयोग अच्छा था कि ट्रक चालक डीसीएम से कूद कर अपनी जान बचाया। सूचना पर पहुंची इलाकाइ पुलिस घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। डीसीएम मालिक विजय पाल पुत्र नोनी राम, निवासी उत्तराखंड स्वयं अकेले बिना खलासी के वाहन को चलाकर हरिद्वार से अंबिकापुर ओल्ड मशीन लाद कर ले जा रहा था। मारकुंडी पहाड़ी उतरते...