जमुई, जून 15 -- झाझा । निज संवाददाता झाझा थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला रूकता या थमता नहीं दिख रहा है। मौजूदा हफ्ते की ही बात करें तो बीते सोमवार से लगातार शनिवार तक हर दिन सड़क हादसे की कई घटनाएं सामने आ चूकी हैं। बीते चार दिनों की दुर्घटनाओं में दो लोगों की जहां मौत हो चूकी है वहीं कई घायल हुए हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भी झाझा के नरगंजो के समीप एक ई-रिक्शा के पलट जाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन महिला व बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों में 4 वर्ष का मासूम से ले बुजुर्ग महिला तक शामिल हैं। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया था। इनमें गुड्डू कुमार के 4 वर्षीय पुत्र धीरज को जहां सिर में चोटें आई थीं,वहीं रॉकी कुमार की 12 वर्षीया पुत्री खुशी कुमारी का पैर टूट गया था। जबकि अन्य घायलों में प्रेमलता देवी (60...