मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- ड्रमंडगंज। मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ के पास मंगलवार की सुबह ब्रेक फेल होने से ट्रेलर पलट गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया। बिहार के बक्सर निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार ट्रेलर चालक है। वह मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के पिपराही से गिट्टी लादकर कुशीनगर जा रहे थे। सुबह ट्रेलर लेकर जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी में ढलान पर पहुंचे। तभी ट्रेलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रेलर आगे चल रहे गेहूं लदे ट्रक में पीछे से टक्कर मारते हुए बड़का मोड़ घुमान पर पलट गया। संयोग ठीक था कि हादसे में चालक बाल बाल बच गया। उसे मामूली चोट आई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय ब्रेक फेल होने से गिट्टी लादकर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर चालक बाल बाल बच ...