संभल, अगस्त 14 -- गांव कैथल के पास नगर पालिका का कूड़ा वाहन ब्रेक फेल होने के कारण सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया । जिससे उसमें सवार दो संविदा सफाई कर्मी घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । गुरुवार सुबह नगर पालिका का कूड़ा वाहन कूड़ा भरकर गांव कैथल स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ले जा रहा था। गांव कैथल से पहले ही अचानक वाहन के ब्रेक फेल हो गए और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। यह देख आसपास के लोग मदद को दौड़ पड़े । वाहन के अंदर फंसे दो संविदा सफाई कर्मी भोला पुत्र सुखलाल निवासी मोहल्ला कैथल गेट, विशाल पुत्र सरजू निवासी मोहल्ला राज घायल हो गए हैं । किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया । इस दौरान कंपनी के ठेकेदार रवि प्रताप व सफाई कर्मचारी नेता रॉकी वाल्मीकि मौके पर पहुंच ...