हाजीपुर, मई 31 -- चेहराकलां, संवाद सूत्र। शुक्रवार की सुबह महुआ-मुजफ्फरपुर मुख्य सड़क में बाघी चौक के पास बोर्डर पर महुआ से मुजफ्फरपुर जा रही यात्री से भरी निजी बस का ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित हो बड़े गड्ढे में गिर गई। बाघी चौक वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिले का सीमास्थल है। हालांकि इस दुर्घटना में यात्री बाल-बाल बच गए और किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ। लोगों का कहना था कि भगवान के दया से बस पलटी नहीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। चालक की सूझबूझ से दर्जनों यात्री सकुशल दुसरे बस से मुजफ्फरपुर को निकले। बाद में बस को जेसीबी से खींचकर सड़क पर लाया गया और गैरेज में ले जाया गया। चेहराकलां-01-गड्ढे में गई ब्रेक फेल बस।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...