अररिया, जनवरी 25 -- फारबिसगंज,निज संवाददाता। शुक्रवार की रात सदर रोड स्थित निर्मल शु के समीप बुडको द्वारा बनाए गए ऊंचे ब्रेकर पर बाइक पर सवार संदीप गोलछा उर्फ सोनू गोलछा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसका प्रारंभिक इलाज स्थानीय अस्पताल अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया और उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था। बता दे संदीप गोलछा उर्फ सोनू गोलचा स्थानीय निवासी नवरत्न गोलछा का पुत्र बताया जाता है । वे व्यवसायी के साथ साथ एक अच्छे क्रिकेटर भी है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए नेपाल स्थित नोबेल मेडिकल में भर्ती कराया गया है । इस संबंध में स्थानीय लोग एवं उनके परिजनों ने बताया कि स्थिति उनकी काफी गंभीर है। कई जगह फ्रैक्चर है। सिर पर भी गंभीर चोट है । ऐसे में उनका ऑपरेशन की तैयारी चल रहा है । बता दे इसी दुर्घटना को लेकर शनिवार सदर रोड घटनास्थल पर 5...