गंगापार, जून 15 -- उतरांव थाना क्षेत्र के महटीकर टीआर शास्त्री विद्यालय के पास बने ब्रेकर पर उछलने से एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। घटना में फूलपुर की तरफ जा रहे मां-बेटे मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। घटना में घायल चमेली देवी पत्नी जोखा लाल व प्रदीप पुत्र जोखा लाल निवासी शरीफपुर थाना हडिया फूलपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। घायलों की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। फूलपुर के निजी अस्पताल में मां बेटे का इलाज चल रहा है। एक सप्ताह पूर्व ब्रेकर पर उछलने से बाइक अनियंत्रित हो गई थी। घटना में छबिलहा थाना उतरांव निवासी महिला की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि हैवी ब्रेकर यहा...