बेंगलुरु, नवम्बर 29 -- कर्नाटक में सीएम की कुर्सी का किस्सा दिलचस्प होता जा रहा है। हालांकि सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम ने डीके शिवकुमार ने ब्रेकफास्ट पर मामला सुलझाने की कोशिश की। लेकिन अंदरखाने की खबरें कांग्रेस को परेशान करने वाली हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक भले ही दोनों बड़े नेता भले ही ब्रेकफास्ट के बाद मुस्कुराए, हाथ मिलाया और मीडिया से बात की। लेकिन अंदर की गांठ अभी तक ज्यों की त्यों बनी हुई है।सुलझा नहीं है सवालपार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक एकजुटता के प्रदर्शन के बावजूद यह बात अनसुलझी है कि ढाई साल के बाद सीएम बदलेगा या नहीं। इसके मुताबिक नाश्ते की बैठक के बाद सियासी तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन नेतृत्व का सवाल सुलझा नहीं है। लगभग दो महीने से यहां पर असहमति बनी हुई है। वहीं, भाजपा भी हालात पर नजर रखे हुए है। गौ...