अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी से आईईसी हेड अंकुर भदौरिया टीम के साथ पहुंचे और स्कूली बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। कहा कि स्कूली बच्चों का स्वच्छता की मुहिम में अहम योगदान है। बच्चे घर से इसकी शुरूआत करते हैं और स्कूल भी इसका पालन करते हैं। कहा कि कचरे को डस्टबिन में डालें और आसपास नहीं फेंके। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के करीब एक हजार से अधिक बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली। स्कूली बच्चों ने संकल्प लिया कि स्वच्छता की शुरूआत घर से करेंगे और इसका पालन करने के लिए माता-पिता को भी बताएंगे। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्याम कुंतेल ने कहा कि हिन्दुस्तान समाचार पत्र की मुह...