अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स अलीगढ़ के तत्वावधान में सहोदया इंटर स्कूल जूनियर प्रो कबड्डी चैम्पियनशिप का आयोजन ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में होने जा रहा है। दो दिवसीय कबड्डी कबड्डी लीग में 20 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र प्रतिभाग करेंगे। इस लीग का आयोजन आठ और नौ अक्टूबर को किया जाएगा। सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष एवं ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने बताया कि यह प्रतियोगिता बालक एवं बालिकाओं के लिए होगी। जिसमें कक्षा 8 तक के 14 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। बालक वर्ग में अधिकतम वजन 55 किलो और बालिका वर्ग में अधिकतम वजन 50 किलो रहेगा। प्रतियोगिता में एकेएफआई के नियम लागू होंगे। प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 20 विद्यालयों के 500 के लगभग खिलाड़ी भाग लेंगे। उद्घाटन सम...