नई दिल्ली, जून 3 -- आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। देश और दुनिया से तमाम हस्तियां दोनों टीमों को सपोर्ट कर रही हैं। इस बीच विराट कोहली को पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का सपोर्ट मिला है। आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए सुनक इन दिनों भारत आए हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ऋषि सुनक ने आरसीबी को अपनी टीम बताया है। सुनक ने कहाकि मेरी शादी बेंगलुरु के परिवार से हुई है। ऐसे में आरसीबी मेरी टीम है। सुनक के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति को शादी का प्रस्ताव कन्नड़ में दिया था। शादी के समय तोहफे में मिली आरसीबी जर्सीऋषि सुनक ने यह भी बताया कि जब उनकी शादी हुई थी तो उनके सास-ससुर ने गिफ्ट में आरसीबी की जर्सी दी थी। इसके बाद से ही वह हार साल आरसीबी को करीब से फॉलो कर रहे...