नई दिल्ली, अगस्त 19 -- ब्रिटेन में वॉल्वरहैम्प्टन रेलवे स्टेशन के बाहर 2 बुजुर्ग सिखों पर हमले का वीडियो सामने आया है। यह घटना 15 अगस्त को हुई थी और इसे नस्लीय रूप से प्रेरित अपराध माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस ने कहा कि उसे हमले के वीडियो को लेकर जानकारी है, जिसमें दो पीड़ितों पर अटैक होते दिखाया गया है। एक पीड़ित को जमीन पर पड़ा हुआ देखा जा सकता है, उसकी पगड़ी पास ही जमीन पर पड़ी हुई है। दूसरे को लात और मुक्के मारते हुए देखा जा सकता है। एक महिला ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने कहा, 'इन दोनों को गोरे लोगों ने पीटा है। आखिर तुम लोग क्या कर रहे हो!' यह भी पढ़ें- 100 अरब के हथियार, 50 अरब के ड्रोन; जेलेंस्की-ट्रंप के बीच डील...