नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अब यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी कदम रख दिया है। कंपनी ने MotoGB नाम की स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते हुए ब्रिटिश मार्केट में अपनी पहली मोटरसाइकिल हीरो हंक 440 (Hero Hunk 440) लॉन्च कर दी है। इस लॉन्च के साथ ही हीरो ने यूरोप में अपनी तीसरी और दुनिया में 51वीं इंटरनेशनल एंट्री दर्ज कर ली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहींअब यूरोप में भी दौड़ेगी इंडियन बाइक हीरो मोटोकॉर्प ने इससे पहले इटली और स्पेन में अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च किए थे। अब ब्रिटेन में एंट्री लेकर कंपनी ने यूरोप में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कंपनी के अब 51 दे...