संतकबीरनगर, जनवरी 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के खाते में नीदरलैंड और ओमान से रकम ट्रांसफर हुई है। छह बार में नीदरलैंड से और एक बार ओमान से 14.66 लाख रुपये उसके खाते में आया है। पुलिस के जरिए बैंकों से जुटाई गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है। अब पुलिस नीदरलैंड और ओमान से ब्रिटिश मौलाना के जुड़े कनेक्शन के बारे में भी पता कर रही है। दुधारा क्षेत्र के देवरिया लाल गांव के रहने वाले ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान ने वर्ष 2017 में खलीलाबाद में मदरसा कुल्लियातुल बनातिर रजविया निस्वा संचालित किया। एटीएस वाराणसी की जांच रिपोर्ट के बाद मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ के निर्देश पर डीएमओ संतकबीरनगर ने कुल्लियातुल बनातिर रजविया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व प्रबंधक शमसुल हुदा खान के खिलाफ वर्ष ...