रांची, जनवरी 11 -- रांची, संवाददाता। ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना में स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती समारोह 'सिल्वर स्पेक्टेकल' का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश उपस्थित रहे। वहीं, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व विधायक नवीन जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने अपने संबोधन में शिक्षा, लोकतांत्रिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारियों पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता और संवेदनशीलता भी सिखाई जानी चाहिए। वहीं, विशिष्ट अतिथि रक्षा राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, गीता श्लोक पाठ और गणेश वंद...