बोकारो, जनवरी 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। संपूर्ण विश्व शांति सेवा परिषद के बैनर तले संपूर्ण ब्राह्मण समाज की ओर से गरगा डैम के समीप वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय थे। पूर्व सांसद ने कहा कि समाज के लोग अग्रिम पंक्ति में रहकर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाएं। नई पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ें। जिससे आयोजन सफल और प्रभावी रहा। केंद्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र दुबे ने कहा कि समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास निरंतर जारी है। केंद्रीय महामंत्री डॉ अशोक पांडेय ने समाज के सदस्यों की उपस्थिति को संतोषप्रद बताते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों की सहभागिता समाज की शक्ति को दर्शाती है। प्रदेश अध्यक्ष हरे राम पांडेय ने संगठन हित में क्या क्या होनी चाहिए इस ...