हाथरस, सितम्बर 16 -- हाथरस। दाऊजी मेला स्थित ब्राह्मण संघ शिविर में सोमवार का भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष शिवम भारद्वाज ने किया। भजन संध्या में गोवर्धन से आये भजन गायक भरत भूषण एवं वंशी कृष्णम ने भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। गोवर्धन धाम की महिमा का गुणगान करते हुए भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष मदन मोहन गौड़ उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्राह्मण सभा अध्यक्ष ललित शर्मा ने की। लोगों ने बड़ी संख्या में भजन संध्या में भाग लिया। कार्यक्रम में सामाजिक एकता एवं धार्मिक संस्कृति के संदेश को भी बल मिला।

हिंदी हिन्दुस्...