नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो को मिली सजा पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बोलसोनारो को शानदार नेता बताया है। साथ ही कहा है कि उनके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की जा रही थी। बोलसोनारो को तख्तापलट के प्रयास का दोषी ठहराते हुए उन्हें गुरुवार को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई। वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, 'मैंने वो ट्रायल देखा था। मैं उन्हें अच्छे से जानता हूं। मुझे लगा था कि वह ब्राजील को बहुत अच्छे राष्ट्रपति हैं। यह बहुत चौंकाने वाला है कि ऐसा कुछ हो सकता है।' ट्रंप ने आगे सजा और प्रतिबंधों की संभावनाओं पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'यह वैसा ही है, जैसा वो मेरे साथ करना चाहते थे, लेकिन वो बच नहीं सके। लेकिन मैं यह हमेशा कह सकता हूं कि...