चमोली, जून 16 -- कर्णप्रयाग पुलिस ने ब्राजील की महिला पर्यटक के गुम हुए मोबाइल फोन को लौटाया। 14 जून को ब्राजील नागरिक लोआना अमरो मुनिज ने पुलिस को शिकायत दर्ज की कि उनका मोबाइल फोन गुम हो गया है। बताया कि वह गैरसैंण से कर्णप्रयाग तक एक वाहन से आई थी और यात्रा के दौरान उसी वाहन में उनका मोबाइल फोन छूट गया है। फोन में उनके पहचान पत्र, यात्रा दस्तावेज और अन्य निजी डेटा मौजूद थे, जो खो जाने पर विदेशी महिला पर्यटक के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकते थे। कर्णप्रयाग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाजार चौकी प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में मोबाइल फोन को ढूंढने के लिए लगाया। पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर महिला पर्यटक को वापस लौटाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...