बेगुसराय, जुलाई 14 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। युवाओं में नशा की लत बढ़ने और प्रतिबंधित नशीला पदार्थ क्षेत्र में मिलने से बुद्धिजीवियों में चिन्ता व्याप्त है। पुलिस भी लगातार गश्ती व छापेमारी कर धंधेबाजों की धर-पकड़ के लिए अभियान चला रही है। गढ़हरा थाना की पुलिस ने हाजीपुर वार्ड 6 निवासी राजकिशोर के 22 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार को ब्राउन सुगर समतुल्य पदार्थ जैसे 26 पाउच के साथ हाजीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं, गंगा प्रसाद बिंद टोली निवासी गणेश महतो के पुत्र मेघन महतो को जांच के दौरान रेलवे लाइन किनारे स्थित सड़क पर साइकिल से जाते हुए करीब 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी सोमवार को गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...