जमशेदपुर, जनवरी 23 -- कपाली से ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार महिला रेशमा परवीन के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अनुसंधान पूरा होने के बाद पुलिस जल्द ही अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है। आरोप पत्र में रेशमा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत साक्ष्य, बरामदगी और तकनीकी जांच के बिंदुओं को शामिल किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही रेशमा के नेटवर्क को भी उजागर करने की दिशा में कार्रवाई तेज होगी। जांच में संकेत मिले हैं कि रेशमा अकेले नशे का कारोबार नहीं कर रही थी, बल्कि इसके पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन लोगों से ब्राउन शुगर मंगवाती थी और किन इलाकों में इसकी सप्लाई करती थी। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान महिला से कई अहम जानकारी मि...