मधुबनी, सितम्बर 17 -- जयनगर। जयनगर पुलिस व एसएसबी के संयुक्त छापेमारी टीम ने ब्राउनसुगर सुगर के मुख्य सप्लायर एवं तीन नेपाली धंधेबाज को 150 ग्राम ब्राउनसुगर के साथ गिरफ्तार किया है। थाने में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार व कमला बीओपी के सहायक कमांडेंट विमल गुप्ता ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर जयनगर के भेलवाटोल के देवत बाबू तेल टंकी निकट एक मकान में छापेमारी किया गया। जहां से ब्राउनसुगर के मुख्य सप्लायर सोनु कुमार महतो उर्फ अभिषेक कुमार गिरफ्तार किये गये। तथा वहीं पर ब्राउनसुगर खरीदने आये नेपाल के काडमांडू के तीन कारोबारी को पकड़ा गया। जो काडमांडू निवासी रौशन मांझी, सृजन महर्जन,तथा जितेंद्र महर्जन शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से 150 ग्राम ब्राउनसुगर,दो लाख नेपाली करेंसी, चार मोबाइल, एक बाइक, चांद...