सीतामढ़ी, दिसम्बर 25 -- बैरगनिया। दो फूल के नाम पर डबल फूल का ब्रांड बनाकर उसका निर्माण, भंडारण एवं विपणन करने वाले आराध्या ट्रेडर्स के दुकान सहित अन्य दो दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में डबल फूल ब्रांड का दर्जनों कार्टन तेल को जब्त किया गया है। वहीं ट्रेडर्स के गोदाम को सील कर दिया गया है। कमर्शियल कोर्ट पटियाला हाउस नई दिल्ली द्वारा नियुक्त लोकल कमिश्नर अधिवक्ता विजय सोनी, कार्तिक सोनी, परिधी जैन, यामिनी सिंह राजपूत बुधवार को बैरगनिया पहुंचकर थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक, एएसआई उपेंद्र कुमार के साथ ब्लॉक के सामने आराध्या ट्रेडर्स के दुकान पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में दो फूल के हूबहू डबल फूल ब्रांड बनाकर तेल की बिक्री का मामला पकड़ा और दुकान में रखे तमाम तेल के कार्टन आदि को जब्त करने के साथ ही अन्य दो दुकाने से डबल फूल तेल को जब्त किया। ...