गोरखपुर, जून 12 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र के मडवरिया कुंआ चौकी चौकी के पास एक गोदाम में छापा डालकर एसटीएफ ने ब्रांडेड सीमेंट बोरे में नकली सीमेंट पैक कर बेच रहे तीन लोगों को उठाया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। टीम ने यहां से काफी मात्रा में सीमेंट, पैकिंग मटेरियल, कांटा आदि बरामद किया है। जांच करने के बाद गुरुवार को टीम इसका खुलासा कर सकती है। नकली सीमेंट बनाने की सूचना पर लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने बेलीपार इलाके के गोदाम में छापा डाला यह गोदाम बेलीपार के मडवरिया कुंआ चौकी से 250 मीटर की दूरी पर है। मौके से टीम ने एक ब्रांडेड कम्पनी से संबंधित सीमेंट बनाने की सामग्री तथा पैकिंग करने का मैटेरियल बरामद कर मौके से तीन लोगों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर बेलीपार थाने पर लाकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि ...