मेरठ, दिसम्बर 31 -- लिसाड़ीगेट और सर्विलांस टीम ने नामी ब्रांड के नाम पर नकली गैस चूल्हे और कूकर बनाने, बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया है। बरामद माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो फरार हैं। मंगलवार दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस टीम और लिसाड़ी गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से लिसाड़ी गेट के समर गार्डन स्थित फैक्ट्री में छापेमारी की। मौके से गैस चूल्हे, कूकर, सीटी, सीलिंग फैन और मिक्सर सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक और घरेलू सामान जब्त किया। आरोपियों ने बताया गाजियाबाद, दिल्ली से इन उत्पादों के लोकल पार्ट्स लाते थे। इनसे उत्पाद तैयार कर उन पर नामी कं...