कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर। नगर आयुक्त अर्पित उपाध्याय ने सोमवार को ब्रह्म नगर चौराहा स्थित डॉट नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा एचडीडी केबल डालने से नाला क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे धंसाव हुआ और आवागमन बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त ने लोगों की समस्याओं को समझा व संबंधित अधिकारियों को 10 दिसंबर तक कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया कि चौराहे का सुंदरीकरण कार्य भी सीएवीएवाई योजना के तहत स्वीकृत है। मरम्मत कार्य के बाद सुंदरीकरण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता, सहायक अभियंता जोन 4 आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...