फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में अब विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा मंचन शुरू हाे रहा है। गुरुवार को श्री अजरौंदा रामलीला कमेटी के कलाकारों ने रामलीला का मंचन शुरू किया। वहीं शुक्रवार को विजय रामलीला कमेटी एनआईटी एक के कलाकारों ने मंचन किया। श्री अजरौंदा रामलीला मंडल के कलाकारों ने शुक्रवार रात रावण-वेदवती संवाद का मंचन किया। रावण की भूमिका निभा रहे संजय और वेदवती का किरदार उदयवीर बहुत बखूबी निभाया। रावण वेदवती की सुंदरता पर मोहित हो जाते हैं और उसे पाने का भरसक प्रयास करता है। वेदवती उन्हें समझाने का प्रयास करती है कि वह भगवान शिव के प्रति पूरी समर्पित हैं। इस बार रावण ने उन्हें छूने का प्रयास किया। इस पर वेदवती ने खुद को अग्नि की लपटों के हवाले कर दिया। वेदवती ने प्राण त्यागने से पूर्व रावण को शाप दिया कि वह उसकी मौत क...