हापुड़, जनवरी 21 -- श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हापुड़ की छात्राओं द्वारा गांव सूदना में पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें भारत माता की झांकी, तीनों सेना जल, थल एवं वायु एवं शूटिंग की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गांव में मूलचंद त्यागी के यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत, सुभाष चंद्र बोस के विषय में जानकारी, योग की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। पथ संचलन कार्यक्रम प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव के दिशा निर्देशन में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...