मोतिहारी, सितम्बर 16 -- शहर के स्टेशन से जानपुल चौक की ओर जानेवाले रास्ते में अवस्थित ब्रह्मर्षि नगर के लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस इलाके में लंबे समय से रह रहे लोगों ने बताया कि वर्षों पहले बनी पक्की सड़क टूटने लगी है। नगर निगम के वार्ड 22 अंतर्गत शांतिपुरी मोहल्ले के ब्रह्मर्षि नगर की प्रमुख समस्या सड़क, नाला, स्ट्रीट लाईट व साफ-सफाई की है। ब्रह्मर्षि नगर में आधी सड़क पक्की व आधी कच्ची है। नाला भी आधी सड़क पर ही बना है। वह भी अब टूटने लगा है। नाला पर बड़ा होल बन गया है। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ब्रह्मर्षि नगर के ज्ञानरंजन, नागेश्वर सिंह, पप्पू ठाकुर, कुंदन कुमार सिंह, मंटू सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गली की सड़क जानलेवा हो गयी है। मोहल्ले के प्रभात कुमार के घर के पास पीसीसी सड़क टूटने लगी है। ...