रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वसं। रांची जिले में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पूरे भक्तिभाव से मनाया गया। लोगों ने ब्रह्ममुहूर्त में जलाशयों और घर में गंगाजल मिले पानी से स्नान किया। बाद में पूजा-अर्चना कर दानपुण्य किया गया। मंदिरों में भी सुबह अनुष्ठान हुए। भक्तों ने इस पवित्र दिन में भगवान सत्यनारायण की आराधना की। लोगों ने अपने घरों में कुलदेवता से लेकर सभी देवी-देवताओं की पूजा की। विशेष रूप से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की आराधना की गई। चुटिया स्थित सुरेश्वर धाम से लेकर इक्कीसो महादेव मंदिर तक कार्तिक मेले की धूम रही। केतारी बागान के फाटक के बाद बीच सड़क से आरंभ हुआ मेला सुरेश्वर महादेव मंदिर से इक्कीसो महादेव मंदिर तक स्वर्णरेखा तट पर लगा रहा। मेला में हर तरह से पूजा सामग्री से लेकर विविध प्रकार के सामानों की बिक्री हुई। मेला में आने के ब...