महाराजगंज, जनवरी 15 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हठ योग के प्रणेता महायोगी गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी अर्पण के साथ ऐतिहासिक खिचड़ी मेले का शुभारंभ गुरुवार को ब्रह्ममुहूर्त में होगा। इस पावन अवसर को भव्य, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन, जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सजग है। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मेले परिसर की सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में नगर पंचायत चौक द्वारा व्यापक स्तर पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं साज-सज्जा का कार्य किया गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश और उनकी टीम ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर से लेक...